विदिशा जिले में भ्रष्टाचार की बू ,पंचायत सचिव ,बाबू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते धराए - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 13 नवंबर 2024

विदिशा जिले में भ्रष्टाचार की बू ,पंचायत सचिव ,बाबू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते धराए

पंचायत सचिव ,बाबू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते धराए

पांच हजार की राशि लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा 

विदिशा,
 बुधवार को जनपद पंचायत ग्यारसपुर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पंचायत सचिव एवं जनपद के दो बाबूओं को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम ख़ेजदा निवासी चिरोंजी लाल लोधी जिसकी मृत्यु जुलाई माह में हुई थी। संबल योजना के अंतर्गत 2 लाख की सहायता राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। इसके लिए संबंधित हितग्राही के परिजनों के द्वारा जनपद पंचायत में आवेदन  प्रस्तुत किया गया था और योजना के अंतर्गत परिजनों को लाभ भी प्राप्त हुआ। लाभ प्राप्त होने के उपरांत ग्राम पंचायत के सचिव गिरवर यादव द्वारा आवेदनकर्ता से 10 हजार राशि की मांग की गई और आवेदक से कहा गया कि अगर राशि नहीं दी जाती है तो शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। हितग्राही ने परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस भोपाल में की। लोकायुक्त की टीम ने इस पर संज्ञान में लेते हुए शिकायतकर्ता को रंगे हुए नोट दिए और हितग्राही के द्वारा विदिशा में सचिव से संपर्क कर मांगी गई राशि में से ₹5000 की राशि विदिशा कृषि उपज मंडी के सामने दी गई और लोकायुक्त  की टीम ने मौके पर ही सचिव को पकड़ लिया। जानकारी लेने पर सचिव ने बताया कि यह राशि जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश शर्मा को देनी है। टीम ने मौके पर से ही सचिव से फोन पर बाबू से बात करने को कहा। सचिव ने बाबू से बात की और राशि को लेकर कहा कि राशि मेरे पास आ चुकी है। बाबू ने राशि लेकर ग्यारसपुर जनपद पंचायत में आने को कहा। सचिव द्वारा ग्यारसपुर में आकर पदस्थ बाबू से राशि लेने को कहा तो बाबू ने जनपद पंचायत में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर गोवर्धन कुशवाहा को उक्त राशि देने को कहा। सचिव के द्वारा राशि कंप्यूटर ऑपरेटर को दी गई, राशि प्राप्त करते ही लोकायुक्त की टीम ने पदस्थ बाबू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को धर दबोचा और अपनी कार्रवाई प्रारंभ की। टीम में लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक रजनी तिवारी,  क्लास 2 ऑफिसर कलेक्ट्रेट विदिशा नेहा प्रधान, आरक्षक लोकायुक्त राजेंद्र पवन, प्रधान आरक्षक लोकायुक्त मुकेश पटेल, प्रधान आरक्षक लोकायुक्त मुकेश परमार, आरक्षक लोकायुक्त शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज