अवकाश में कार्य ना कराने पटवारियों ने दिया ज्ञापन
संहिता और नियमावली के अनुसार ही कार्य कराने पटवारियों ने दिया ज्ञापन
राजस्व महा अभियान 03 में कार्यालयीन समय के बाद और अवकाश में कार्य ना कराने पटवारियों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
गंजबासौदा ,
राजस्व महा अभियान 03 में कार्यालयीन समय के बाद और अवकाश में समीक्षा बैठक और कार्य ना कराने पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन का वाचन करते हुए पटवारी संघ के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व महा अभियान 03 किसानों की समस्यायों के निराकरण के लिए शुरू किया गया है। उक्त अभियान में हम सभी पटवारी अपनी जी जान लगा कर काम करेगे, लेकिन
मध्य प्रदेश पटवारी संघ की प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी कार्य कार्यालयीन समय में ही सुबह 10 से 6 बजे तक ही कराये जावे।, अवकाश के दिनों में ना समीक्षा बैठक हो और ना ही कोई शिविर। रैकिंग हेतु दवाब ना बनाकर संहिता और नियमावली के अनुसार ही कार्य कराया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें