- विदिशा,जिले के सिरोंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लटेरी क्षेत्र में पूर्व में भी अबैध कटाई के मामले सामने आये है जानकारी अनुसार फिर से वन क्षेत्र में अबैध कटाई के मामले सामने आए हैं
*लटेरी के दक्षिण रेंज के जंगल में अंधाधुंध कटाई की जा रही है,*
- *वन विभाग और वन विकास निगम की लापरवाही से तस्कर सागौन के पेड़ों को अपना निशाना बना रहे है,*
- *तस्करों के सामने वन विभाग लाचार नजर आ रहा है,*
* *तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की वन माफिया बे रोक टोक दिन दहाड़े सागौन के पेड़ों को धराशाई कर रहे है जागरुक नागरिकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग प्रशासन से कीहै
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें