महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन
श्री गंज हनुमान मंदिर में 11 मई 2025 से 17 मई 2025 तक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन
गंजबासौदा,
श्री गंज हनुमान मंदिर, तिरंगा चौक गंज बासोदा में आगामी 11 मई 2025 से 17 मई 2025 तक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन 
महंत महेश्वर दास त्यागी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त आयोजन श्री गंज हनुमान जी के आशीर्वाद एवं शत गुरु देवों की प्रेरणा से 51 कुंडिये श्री राम महा यज्ञ, श्रीराम कथा और भागवत कथा का आयोजन कथा किया जा रहा है। कथा, कथा व्यास भागवत भास्कर श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री के मुखारविंद से की जाएगी। जो दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन होगा, कथा के एक दिन पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। समापन पश्चात भंडारा प्रसादी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिकता, सद्भावना और धार्मिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। महंत महेश्वरदास त्यागी जी ने बताया कि इस आयोजन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से दान और यज्ञ में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के लिए बैंक और ऑनलाइन माध्यम से योगदान देने की भी व्यवस्था की गई है।
आयोजन की सफलता के लिए प्रमुख संतों और धर्मगुरुओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्रीराम महायज्ञ के अवसर पर भक्तों को आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बल मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें