*व्यापारियों की मांग पर रात तक का दिया स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने समय
*अतिक्रमण की कारवाई के तीसरे दिन मलवा हटाने में लगा रहा नपा अमला*
*अतिक्रमण हटाने के कारवाई निरंतर जारी रहेगी-एसडीएम*
नगर में
गंजबासौदा/नरेंद्र नामदेव
मिनी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जय स्तम्भ चौराहे से बरेठ रोड ब्लॉक ऑफिस के आसपास मंगलवार से प्रशासन, नगर पालिका राजस्व और पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हुई
जिसमें आज नगर पालिका द्वारा दुकानों के सामने जमा मलवे को हटाये जाने की कार्यवाही को शुरू किया गया। वहीं दूसरी तरफ कल कॉन्वेंट स्कूल के पास फिर से मुहिम सतत् चालू रहेगी।
एसडीएम विजय राय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, प्रशासन की सख्ती के चलते आज मीटिंग में व्यापारियों द्वारा स्वेक्षा से अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की थी,जिस के चलते प्रशासन ने व्यापारियों और दुकानदारों को आज रात तक का अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। वहीं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयंत वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अतिक्रमण के हट जाने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। दुकानदारों के द्वारा दुकानों के आगे किये गये टीन शेड और पक्की बाउंड्री को हटाया जा रहा है। एवं नालों में वर्षों से जमा गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। आज की कार्यवाही के दौरान नालों से अधिक मात्रा में जमा मालवा हटाने विराम दिया गया था। कल कॉन्वेंट स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जायेगी। बरेठ रोड के बाद सभी जगह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें