विदिशा/ग्यारसपुर
जिले के ग्यारसपुर जनपद के ग्राम सियासी में एसबीआई एवं आशा फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम में एसबीआई प्रेरणा सेंटर का हुआ शुभारंभ।
प्रशिक्षणकर्ता द्वारा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं फैशन डिजायनिंग से संबंधित कोर्स संस्था द्वारा कराये जायेंगे। एसबीआई एवं आशा फाउंडेशन के सहयोग से सेंटर पर 18 इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीनें एवं बैठने की व्यवस्था की गई है। आशा फाउंडेशन के प्रीतम पाल ने बताया कि तीन साल से हम नजदीकी ग्राम कंजेला में प्रेरणा सेंटर चला रहे जिसमें कई महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है। इस सेंटर के सहयोग से हम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में हमने ग्राम सियासी में भी आज एसबीआई प्रेरणा सेंटर का शुभारंभ किया है जिसमें हम यहाँ की भी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में आसा फाउंडेशन के इंजीनियर प्रीतम पाल, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट प्रसन्न सिंह लोधी, सहयोगी पूर्वी राठौर, लक्ष्मी दरोई, साक्षी राठौर, शांति दरोई एवं ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें