कुरवाई /अशोक वैरागी
महू रैली को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
जिला कांग्रेस कमेटी की होने वाली जिला स्तरीय बैठके अब से जिले की हर विधानसभा में की जायेगी इसी क्रम में इसकी शुरुवात में मध्य्प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महू (इंदौर)27 जनवरी को होने वाली ऐतहासिक विशाल भव्य सभा (रैली) की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा की जिला स्तरीय बैठक रघुवंश वाटिका कुरवाई में रखी गई बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला प्रभारी माननीय प्रभु सिंह ठाकुर सह प्रभारी माननीय तरवरसिंह लोधी माननीय मोहम्मद जाहिर जी श्री संजयअहिरवार जी सहित प्रदेश पदाधिकारी जनप्रतिनिधि समस्त ब्लाकों के अध्य्क्ष जिले के कांग्रेस जनों जिले के वरिष्ट कांग्रेस नेताओं सहित विदिशा जिले की समस्त ब्लाको से आये कांग्रेस परिवार के साथी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे , वहीं कई बड़े नेता नदारत देखें गये ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें