कलेक्टर ने तिरंगा फहराया कर परेड की सलामी ली
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए
Topstarnews.in
विदिशा, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम भेेजे गए संदेश का अभिकल वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सिंह ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे सवार होकर परेड़ का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी भी मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, शौर्यादल सहित कुल 15 टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। कलेक्टर श्री सिंह नेे परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त
कलेक्टर सिंह ने मीसाबंदियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, विधायक श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले प्रथम तीन और विभागीय प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाली विभागीय झांकियों को निर्णायको के चयनित आधार पर सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि 15 विभागो के द्वारा विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों का रेखांकन माडल के रूप में प्रस्तुत किया गया था।
शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के विद्यार्थियों ने भूल गया सभी देश की माटी पर अपने वतन की माटी याद रहीं सरस्वती शिशु मंदिर तलैया की छात्राआं द्वारा अपनी भारत माता........ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई इसके अलावा वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विद्याथियों ने एक देश जो अनेक रंगो से सजा है वह भारत देश वंदे मातरम्............, मगदम इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने छोडो कल की बाते आज जमाने पर हम राज कर रहे है...., ओलम्पस हायर सेकेण्डरी स्कूल के बैण्ड दल विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रो का कर्णप्रिय ध्वनि में वादन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकगण एकटक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे।
जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीती शर्मा सहित अन्य अतिथिगण, न्यायाधीशगण, वन मण्डला अधिकारी हेमंत यादव, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षकगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें