रानी अवंती बाई साई रॉयल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया खुलासा
टॉपस्टारन्यूज.इन
सागर/ रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की प्रमुख वेबसाइट का अनावरण विवि के कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट विवि की आजादी और ज्ञान के संचार का माध्यम बनकर काम करती है
कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस वेबसाइट पर छात्रों का प्रवेश, परीक्षा एवं कार्यक्रम आदि के दर्शन से एक औपचारिक स्थल साबित होगा। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. शक्ति जैन ने इस आधिकारिक वेबसाइट के निर्माण के लिए एमपी ऑफ़लाइन के अधिकारियों और सभी आवश्यक वेबसाइटों को अपडेट करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव पंचम सनौडिया, प्रो. रजनी जैन, डॉ. मिथलेश शरण आश्रम, डॉ. प्रदीपप्रिव, डॉ. एम. के. मिश्रा, डॉ. भावना पटेल, डॉ. मुकेश अहिरवार, डॉ. गोल्डनता तिवारी, डॉ. सिद्धि त्रिया, डॉ. दिनेश अहिरवार, आर्यन राजपूत, आकाश कोरी एमपी एवं ऑफ़लाइन से प्रशांत ठाकुर, अभय कर्ण, सौरव साउंड आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें