ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट”, 24-25 फरवरी 2025 को पहली बार, भोपाल में होगा आयोजित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट”, 24-25 फरवरी 2025 को पहली बार, भोपाल में होगा आयोजित

इन्वेस्ट मध्यप्रदेश: रोड टू जी.आई.एस.  2025
कर्टन रेज़र
12 फरवरी 2025 | होटल ताज महल, नई दिल्ली

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवेश संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु द्विवार्षिक कार्यक्रम                                       
Topstarnews.in
भोपाल मध्यप्रदेश 
“इन्वेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट”, 24-25 फरवरी 2025 को पहली बार, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को एक प्रमुख औद्योगिक और निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिसमें राज्य की समृद्ध प्राकृतिक संसाधन, कुशल कार्य शक्ति और औद्योगिक विकास को सशक्त बनाने वाली नीतियों को प्रस्तुत किया जाएगा।

समिट से पूर्व, “कर्टन रेज़र” कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ताज महल में किया जाएगा। देश की राजधानी और एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण, नई दिल्ली इस आयोजन के लिए एक आदर्श मंच होगा, जहाँ नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, विदेशी दूतावासों और व्यापार संगठनों के साथ सार्थक संवाद स्थापित किया जाएगा।
इस पूर्व-सत्र के माध्यम से “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” 2025 की झलक प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें प्रदेश की निवेश संभावनाओं, अनुकूल नीतियों एवं औद्योगिक विकास के अवसरों को विस्तार से प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन भारत और वैश्विक व्यापार जगत के शीर्ष निवेशकों को आकर्षित करेगा, जिससे मुख्य समिट का प्रभाव और अधिक व्यापक होगा।

इस कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें राजदूत, विदेशी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और प्रमुख उद्योगपति सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव और निवेशकों के बीच वन-टू-वन बैठक से होगी, जिससे उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं को राज्य सरकार के साथ प्रत्यक्ष संवाद और निवेश अवसरों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत, विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सत्र एवं चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ, सीआईआई नॉर्दर्न रीजन के चेयरमैन एवं जेके सीमेंट के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री माधवकृष्ण सिंघानिया के स्वागत भाषण से होगा। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, श्री अनुराग जैन (आईएएस) विशेष संबोधन देंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह (आईएएस) राज्य में हो रहे औद्योगिक विकास और निवेश अवसरों की जानकारी देंगे।

मुख्य संबोधन, मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव द्वारा दिया जाएगा, जिसमें राज्य के आर्थिक विकास और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला जाएगा।

इसके अतिरिक्त, उद्योग जगत के दृष्टिकोण पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जहाँ देश के अग्रणी उद्योगपति मध्यप्रदेश में अपने निवेश और अनुभव साझा करेंगे। साथ ही, टेलीकॉम कंपनियों और विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ दो विशेष राउंडटेबल सत्र होंगे, जिनमें डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, वैश्विक व्यापार सहयोग और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा, जिसमें राजनयिक, उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान निवेश और व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चाएँ की जाएगी।
नई दिल्ली में आयोजित यह कर्टन रेज़र, इन्वेस्टर्स समिट के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मध्यप्रदेश की निवेश-अनुकूल नीतियों को वैश्विक निवेशकों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। मध्यप्रदेश, जिसे "भारत का हृदय" कहा जाता है, अपनी निवेश-अनुकूल नीतियों, विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर, दक्ष कार्यबल और प्रमुख बाजारों से मजबूत संपर्क के कारण भारत के शीर्ष निवेश स्थलों में तेजी से उभर रहा है। “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” एक प्रभावशाली मंच होगा, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज