रामानंदाचार्य संप्रदाय के जगतगुरु बने डॉ वेदांती, स्वामी राम कमलाचार्य से जाने जाएंगे
पट्टाभिषेक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित, अखाड़ों के प्रमुख रहे मौजूद
Topstarnews.in
गंजबासौदा
नगर में वेदांत संस्कृत विद्यालय आश्रम के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक डॉ रामकमलदास वेदांती जी का शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में एक धार्मिक समारोह में रामानंदाचार्य सम्प्रदाय के सबसे बड़े पद पर जगतगुरु के रूप में पट्टाभिषेक हुआ। रामानंदाचार्य संप्रदाय के जगतगुरु तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा डॉ वेदांती जी का पट्टाभिषेक कर धर्म दंड सौंपते हुए जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी डॉ रामकमलाचार्य वेदांती के रूप में नया नाम दिया गया। धार्मिक समारोह में डॉ वेदांती के अलावा एक अन्य संत जगतगुरु विष्णुपद संतोषदास महाराज सतुआ बाबा का भी जगतगुरु के रूप में पट्टाभिषेक हुआ।
वेदांत आश्रम के महंत हरिहरदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि नगर से जुड़े डॉ वेदांती जी को रामानंदाचार्य संप्रदाय में सबसे बड़े पद जगतगुरु के पद पर पदासीन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें