ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
Topstarnews.in
गंजबासौदा ,
गंज बासौदा से थोड़ी दूरी पर छुल्हेंटा स्टेशन के पास प्रयागराज एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत हो गई।
बता दे की इस समय प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेन में भारी भीड़ पड़ रही है जिसके कारण रिजर्वेशन होते हुए भी लोग अपनी सीट क्या ट्रेन के अंदर तक नहीं जा पा रहे। जीआरपी सहायक उप निरीक्षक बलवंत सिंह के अनुसार छूलहेंटा के आगे क्योटन नदी के पहले झाड़ियों में प्रयागराज ट्रेन से रात्रि में युवक की गिरने से मौत हो गई। बही ड्यूटी पर तैनात डॉ चेतन बामुरिया ने बताया कि सोमवार की रात्रि में प्रयागराज एक्सप्रेस रात्रि 10.30 के आस पास स्टेशन पर आईं थीं। जिससे साकेत नगर काला बाग निवासी 37 वर्षीय युवक अंशुल चौहान प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था और छूलहेंटा के पास ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। और आज सुबह पीएम किया गया। अंशुल चौहान पुलिस विभाग भोपाल में कर्येरात आशीष चौहान के छोटे भाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें