*उदयपुर महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालु को असुविधाएं ना हो, सम्पूर्ण कार्य संपादित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए*
*गंजबासौदा,
उदयपुर स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेला और श्रद्धालुगणो के लिए दर्शन लाभ व पूजा अर्चना के दौरान
असुविधाएं ना हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो व स्थानीय स्तर पर सुझावो की प्राप्ति कर उन पर अमल करने के संबंध में आज कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ओर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बासौदा जनपद पंचायत की अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष शशि यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभागो के जिला व अनुविभाग स्तरीय अधिकारी, मेला व मंदिर परिसर समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व पर पूर्व वर्षो में किए जाने वाले प्रबंधो की जानकारी लेने के उपरांत स्थानीय नागरिको से नवीन सुझावो की प्राप्ति के उपरांत उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही ध्येय है कि महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले सभी भक्त श्रद्धालुगणो को मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन लाभ प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडें। इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में जो जनहितैषी सुझाव प्राप्त हुए है उन पर अमल किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व के पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और उनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान रखा जाए। पूर्व वर्षो की कमियों को दूर करते हुए इस वर्ष पहले से अधिक सुविधाएं श्रद्धालुगणो को मिलें।
*कंट्रोल रूम बनाया जाए*
कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि व मेला परिसर में तमाम जानकारियां शीघ्रता से प्राप्ति के लिए पृथक से कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। इस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। वही जगह-जगह लगाए गए सीसी कैमरो का प्रसारण कंट्रोल रूम में सुगमता से देखा जा सके। इसकी मानिटरिंग के लिए अधिकारियों की चौबीस घंटे तैनाती की जाए।
*भीड़ नियंत्रण के लिए जिग-जेग पद्दति अपनाई जाए*
महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुगणो को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो खासकर दर्शन के दौरान इसके लिए पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिग-जेग मार्ग नियत किए जाए। श्रद्धालुगणो की इस वर्ष लगभग पचास हजार से अधिक हो सकती है। इसके लिए आवश्यकता पडे तो मंदिर परिसर के बाहर भी जिग-जेग पद्धति का उपयोग किया जाए।
*पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए*
ग्रीष्मकाल को देखते हुए श्रद्धालुओं सहित अन्य सभी नागरिको को पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नियत स्थलो पर टेंकर रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बतलाया गया कि समीपवर्ती ग्राम पंचायतो के 24 टेंकर मेला परिसर में रखे जाएंगे।
जो श्रद्धालुगण जिग-जेग लाइन में लगे होंगे उन सबको पेयजल की आपूर्ति उसी स्थल पर की जाए ताकि उन्हें पानी पीने के लिए लाइन से अलग ना हटना पडें। विभिन्न स्थलो पर पानी पीने के केम्पर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं।
*बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए*
कलेक्टर श्री सिंह ने उर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान बिजली की सतत आपूर्ति बनें रहे इसके लिए पूर्व में ही तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। आवश्यकता पडने पर वैकल्पिक प्रबंधो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में विद्युत, साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए पृथक से प्रबंध सुनिश्चित किए जाए वहीं श्रद्धालुगणो के आवागमन मार्गो खासकर समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो की सडको पर भी प्रकाश की अस्थायी व्यवस्था स्थानीय ग्राम पंचायत के माध्यम से क्रियान्वित की जाए।
*अफवाहों पर ध्यान रखे*
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह इस अवधि में ना फैले इस कार्य में मीडियाबंधुओ की भी महती भूमिका है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर की सांझा की जाने वाली जानकारियों को स्वंय प्रमाणीकरण कर लें इसके पश्चात उसें सर्कुलेट करें। भीड अधिक होेने पर विभिन्न प्रकार की अफवाहे जन्म ले सकती है अतः किसी भी प्रकार की अव्यवस्था संज्ञान में आती है तो सबसे पहले प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि उस स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकें।
*होल्डअप एरिया*
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुगणो की संख्या अधिक हो सकती है एटेटाइम नियंत्रण के लिए होल्डअप एरिया भी चिन्हांकित किए जाएंगे जिसका मुख्य उद्धेश्य होगा कि श्रद्धालुगणो को रूकने के प्रबंध किए जाएंगे ताकि सुगमता से बैठ सकें और अपनी बारी आने पर दर्शन पंक्ति लाइन में लग सकें। होल्डअप एरिया क्षेत्रो में और क्या सुविधाएं दी जाए इस और भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है।
*स्वास्थ्य सुविधा दी जाए*
कलेक्टर श्री सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व पर भरने वाले मेला व नीलकंठेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर ना पडे का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता पडती है तो अविलम्ब पीडित को चिकित्सी सुविधा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभिन्न स्थलो पर स्वास्थ्य स्टाल बनाए जाने तथा नियत स्थलो पर एम्बुलेंस रखने के निर्देश दिए है। सभी स्वास्थ्य कैम्पो में चिकित्सीय दल के साथ-साथ अन्य आवश्य प्रबंध किए जाएं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे*
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने सम्पूर्ण मेला परिसर और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यानगत रखते हुए किए जाने वाले प्रबंधो को सांझा किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे वहीं पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरो का भी उपयोग किया जाएगा। हरेक पुलिस अधिकारी के पास वायरलेंस सेट होगा ताकि सूचनाएं सम्प्रेषण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रद्धालुगण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होते देखते है तो अविलम्ब कंट्रोल रूमें अथवा नजदीक के पुलिस अधिकारी के संज्ञान में त्वरित लाएं।
*यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे*
पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान आवागमन सुगमता से दुर्घटना रहित हो इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो, जनजागरूकता संदेशो, नियत स्थलों पर ही वाहनो की पार्किंग करने तथा पुलिस द्वारा बतलाए गए मार्गो से ही यातायात करने के संबंध में आवश्यक सुझावो को सांझा किया है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा रेखांकित किया गया। इसके अलावा पुलिस से संबंधित जो भी जनहितैषी सुझाव प्राप्त हुए है खासकर व्यवस्थाओ को सुगम बनाने के संबंध में उन सब पर अमल किया जाएगा।
बैठक में पूर्व वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी व्यवस्थाएं पूरी करने खासकर मंदिर परिसर के अंदर आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधाएं ना हो। पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति फिसल कर गिर ना पाए। किसी भी प्रकार की धक्कामुक्की ना हो इसके लिए मंदिर समिति के अलावा अन्य संस्थाओं को वालिटियर्स की जबावदेंही सौंपी जाएगी इन सबको पुलिस द्वारा परिचय पत्र भी दिए जाएंगे। मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुगणों के लिए अस्थायी शौचालयो के संबंध में भी पूर्व वर्षो की भंाति प्रबंध किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें