सिरोंज चौराहे से सावरकर चौक तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ
Topstarnews.in
गंजबासौदा
नगर के सिरोंज चौराहे के मुस्लिम भाइयों को ईद से पूर्व ईद का तोहफा दे दिया गया। नगर पालिका परिषद के सिरोंज चौराहे से सावरकर चौक तक के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन बुधवार के दिन क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा किया गया। इसी के साथ ही तीन-चार दिन में यह काम पूरा हो जाएगा और आवागमन पहले की अपेक्षा और अधिक सुलभ और सुगम हो जाएगा। एक महीने पूर्व सिरोंज चौराहे पर कार्यक्रम के दौरान उक्त डामरीकरण कराए जाने की मांग नागरिकों द्वारा विधायक एवं नपा अध्यक्ष से की गई थी। नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही लोहा मिल रोड से मां कर्मा देवी चौराहे तक भी डामरीकरण कराए जाने की स्वीकृति विधायक एवं नपा अध्यक्ष द्वारा दे दी गई है। यह काम भी प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। इसके अलावा बेहलोट रोड पुलिया पर डामरीकरण एवं वार्ड नंबर 12 में कक्का वाली गली से मिल रोड तक भी डामरीकरण कराए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका पार्षद सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें