पुरानी कृषि मंडी परिसर की खाली जगह में बनेगा गीता भवन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

पुरानी कृषि मंडी परिसर की खाली जगह में बनेगा गीता भवन

पुरानी कृषि मंडी परिसर की खाली जगह में बनेगा गीता भवन
इस बार एक अरब का बजट रखा गया
Topstarnews.in
गंजबासौदा
 त्योंदा रोड की पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर की खाली जगह में नगर पालिका द्वारा भव्य गीता भवन का निर्माण कराया जाएगा। उक्त आशय की स्वीकृति नगर पालिका परिषद की बजट बैठक के दौरान विधायक हरि सिंह रघुवंशी, नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित समस्त पार्षदों के द्वारा दी गई। यहां यह भी जानना बहुत जरूरी है कि अभी तक नपा के पास नगर में ऐसी कोई सुव्यवस्थित जगह नहीं है जहां बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम किए जा सके। 
बजट सत्र की बैठक में नपा के सहायक लेखा अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार ने सभी की सहमति के बाद बताया कि नगर के विकास और निर्माण कार्यों को रफ्तार देने के लिए इस बार एक अरब 8 करोड़ 58 लाख अनुमानित बजट रखा गया है। जबकि पिछले साल यह बजट 84 करोड रुपए था। इसके अलावा वर्ष 2018 से ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए जाने वाली दमकल का बकाया 18 लाख रुपए शासन से लिया जाना है जिसके लिए मांग पत्र भी लिया गया। 
बजट सत्र की बैठक में सभी की सहमति से संपत्ति कर में ₹1 वार्षिक शुल्क की वृद्धि की गई और जलकर जो अभी तक ₹80 लिया जाता था उसे ₹100 करने पर सभी एकमत हुए। इस मौके पर बताया गया कि नगर में बहुत ऐसे बड़े बकायादार हैं जिन्हें लाखों रुपए के कर देना है। उनसे कर वसूलने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाकर करदाता का नाम और बकाया राशि लिखवाने पर सभी के द्वारा जोर दिया गया ताकि नपा किया है में वृद्धि हो सके। 
 बैठक में नगर पालिका सीएमओ जयंत वर्मा के अलावा अधिकारी कर्मचारी और पार्षद गण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज