तपती गर्मी में सेवा की मिसाल: विदिशा में युवाओं के एक ग्रुप ने उठाया पूरे शहर की प्यास बुझाने का बीड़ा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

तपती गर्मी में सेवा की मिसाल: विदिशा में युवाओं के एक ग्रुप ने उठाया पूरे शहर की प्यास बुझाने का बीड़ा

तपती गर्मी में सेवा की मिसाल: विदिशा में युवाओं के एक  ग्रुप ने उठाया पूरे शहर की  प्यास बुझाने का बीड़ा
विदिशा/Topstarnews.in
 भीषण गर्मी और तपती धूप के बीच शहरवासियों और आस-पास से खरीदारी के लिए आए ग्रामीणों की प्यास बुझाने का नेक कार्य शहर के एक समाजसेवी ग्रुप ‘चलो आज कुछ अच्छा करते हैं’ द्वारा किया जा रहा है। यह ग्रुप हर साल गर्मी के तीन महीनों में अपने खर्चे पर शहर के प्रमुख चौराहों पर प्याऊ लगाकर निशुल्क शीतल एवं स्वच्छ RO जल उपलब्ध कराता है।
गर्मी के इन कठिन दिनों में जब गला सूखने लगे और चारों ओर पानी की किल्लत हो, ऐसे समय में यह सेवा लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले आठ वर्षों से यह ग्रुप निरंतर इस कार्य को कर रहा है और इस वर्ष भी उन्होंने शहर के व्यस्ततम चौराहों पर प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था शुरू कर दी है।
इस बार प्याऊ का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सचिन गर्ग, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने अपने हाथों से मटकों को भरकर इस सेवा का शुभारंभ किया।
विशेष बात यह है कि इन प्याऊ में रोजाना तीन बार RO से शुद्ध पानी भरा जाता है, ताकि किसी को भी अशुद्ध जल पीने की समस्या ना हो। इसके साथ ही हर प्याऊ के नीचे मवेशियों के लिए भी पीने के पानी की टंकी लगाई जाएगी, जिससे यह सेवा मानव के साथ-साथ पशुओं के लिए भी उपयोगी बन सके।
‘चलो आज कुछ अच्छा करते हैं’ ग्रुप का यह प्रयास निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादायक है, जो बताता है कि सेवा और मानवता का भाव आज भी जीवित है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज