असमनी के, केशव दत्त चंदोला राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोपाल गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष
मध्यप्रदेश में नितिन गुप्ता बने अध्यक्ष
भोपाल,
जयपुर। एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया के 31 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी चंदोला ने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुप्ता सहित 9 राज्यों के पुनः प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किये।
दो दिवसीय अधिवेशन के समापन सत्र में रविवार को के.डी.चंदोला ने
राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा के अध्यक्षों को आगामी कार्यकाल के लिए पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया है। मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की ।
अन्य शेष रहे राज्यों में सप्ताह भर में निर्णय लेकर राज्य इकाइयों का गठन कर कार्यका रणीयों की घोषणा की जाएगी।
सामापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि आज बड़े अखबारों के इतने एडिशन निकलते हैं कि एक ही शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग खबरें जाती है। मूल खबर का पता ही नहीं चलता है। ऐसे में लघु एवं मध्यम दर्जे के अखबारों का महत्व अपने आप बढ़ जाता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा ने कहा कि आपकी कलम में ताकत होनी चाहिए पर ताकत तब आएगी जब उसमें सच्चाई होगी । उन्होंने कहा अपेक्षा को छोड़कर निरपेक्ष हो जाइए आपकी कभी उपेक्षा नहीं होगी।
इस अवसर पर राज्य इकाई के सभी पदाधिकारियों को समर्पित भाव सेवाएं देने के लिए एवं जिला प्रभारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें