नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है मैरिज गार्डन निर्माण पर आयोग का संज्ञान
अशोकनगर ,
जिले के महालक्ष्मी नगर गुना रोड पर नियमों को ताक पर रखकर बिना अनुमति के मैरिज गार्डन के निर्माण होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैरिज गार्डन निर्माण को लेकर आसपास के रहवासियों ने एतराज जताते हुये कलेक्टर, एसडीएम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निर्माणकर्ता पर उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बिना अनुमति के रहवासी इलाके में स्कूल के पास निर्माण से शांति भंग होने एवं प्रदूषण फैलने एवं अन्य परेशानियों की संभावना जताई जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अशोकनगर से मामले की जांच कराकर नियमानुसार की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें