गुलाबगंज पुलिस ने महज 12 घंटे में लूट का किया खुलासा
₹1 लाख की स्कूटी व चोरी की बाइक बरामद की, दोनों आरोपी गिरफ्तार
विदिशा जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुलाबगंज पुलिस ने मात्र 12 घंटे में लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी हुई स्कूटी सहित चोरी की बाइक भी बरामद की।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-दिनांक 13.07.25 को फरियादी केशव कुशवाह निवासी रंगई, विदिशा अपने मौसेरे भाई के साथ स्कूटी से बासौदा से विदिशा लौट रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने स्कूटी रोकने की कोशिश की। स्कूटी न रोकने पर आरोपियों ने फरियादी को डंडे से मारकर घायल कर दिया और स्कूटी व ₹500 लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुलाबगंज में अपराध क्रमांक 115/25 धारा 309(4), 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:-थाना प्रभारी निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। तकनीकी और गोपनीय सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए आरोपी जितेंद्र उर्फ जित्तु अहिरवार को ग्राम घटेरा थाना त्योंदा से और आरोपी फरहान खान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल:
✔️ लूटी गई स्कूटी (कीमत लगभग ₹1,00,000)
✔️ घटना में प्रयुक्त बाइक (जो थाना कमलानगर भोपाल से चोरीशुदा पाई गई)
✔️ घटना में प्रयुक्त डंडा
टीम की सराहनीय भूमिका:-इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, उनि. गौरव रघुवंशी (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक इंदर सिंह, आरक्षक शिवेंद्र तोमर, आशीष कुमार, संजय यादव, विक्रम रघुवंशी और राजेश रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें