अवैध क्लीनिकों सील करने की कार्यवाही जारी
उदयपुर में आज एक और सील्ड की गई
विदिशा,
कलेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अवैध क्लीनिक संचालन करने वालो की जांच पड़ताल सतत जारी है।
निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप क्लीनिक संचालन नहीं पाए जाने पर उसे मौके पर चिकित्सीय टीम के द्वारा सील्ड करने की कार्यवाही की जा रही है।
बासौदा के ब्लॉक मेडिकल आफीसर डा प्रमेन्द्र तिवारी ने बताया कि बासौदा विकासखण्ड क्षेत्र में अवैध क्लीनिक की सूचनाएं प्राप्त होने पर अविलम्ब जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को उदयपुर में पेट्रोल पंप के समीप भानू प्रताप के द्वारा संचालित एक अवैध क्लिनिक को सील्ड किया गया है।
अवैध क्लीनिक सील कार्यवाही के दौरान बीएमओ डॉ प्रमेन्द्र तिवारी तहसीलदार श्री अनुराग रावत, मेडिकल आफीसर मनीष राव, फार्मेसिस्ट प्रेम शाक्य और पटवारी मौके पर मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें