सेंट जोसेफ स्कूल, गंजबासौदा* में छात्र परिषद गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 जुलाई 2025

सेंट जोसेफ स्कूल, गंजबासौदा* में छात्र परिषद गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

सेंट जोसेफ स्कूल, गंजबासौदा* में छात्र परिषद गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन
गंजबासौदा 
सेंट जोसेफ स्कूल, गंजबासौदा में नवगठित छात्र परिषद (Student Cabinet) का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत एवं नृत्य के साथ हुई, जिसने समस्त वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस वर्ष *पावनी केवट* को हेड गर्ल तथा *पंकज गुर्जर* को हेड बॉय के रूप में निर्वाचित किया गया। वहीं जूनियर कैबिनेट के अंतर्गत *वैष्णवी राजपूत को जूनियर हेड गर्ल और अभिज्ञान रघुवंशी* को जूनियर हेड बॉय के रूप में चुना गया। सभी नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर एंटनी जॉन द्वारा विधिवत शपथ दिलाई गई।

 *विशेष*- बात यह रही कि कैबिनेट सदस्यों के अभिभावकों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम की शोभा *माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति* से और भी बढ़ गई। उन्होंने छात्र नेताओं को नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन( *कार्यक्रम समिति* )  सदस्यों द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित कर विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज