*रतलाम प्रेस क्लब ने जताया विरोध और नामली TI हो गए लाइन अटैच*
*पत्रकार पर बिना जांच किए एफआईआर दर्ज करना भारी पड़ गया*
*ढ़ाबा मालिक और झूठी शिकायत करने वाले कर्मचारियों पर भी FIR दर्ज*
भोपाल,
रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य और अधिमान्य पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज करने वाले नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे को एसपी अमित कुमार ने लाइन अटैच कर दिया। इसके पहले गुरुवार दोपहर को पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे प्रकरण के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने पुरजोर विरोध दर्ज करवाया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य दोपहर करीब 2 बजे एसपी आफिस पंहुचे और नारेबाजी की। यहां एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की और बात सुनी। अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि उपरोक्त मामले में साफ दिख रहा है कि पत्रकार के द्वारा बासी खाने की शिकायत करने और खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की खबर प्रकाशित करने के पांच दिन बाद द्वेषता पूर्वक पत्रकार के खिलाफ नामली थाने में 18 जुलाई को आवेदन दिया गया। शासन का आदेश है कि अधिमान्य पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद नामली थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच के, बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए 18 को ही पत्रकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
*तीन घंटे में हटाए गए टीआई*
एसपी ने मामले को सुनकर तत्काल ही संज्ञान लेने और यदि कार्यवाही गलत हुई है तो जांच करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मामले में जांच के आदेश भी दिए। इसके बाद शाम 6 बजे नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे को लाईन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें