पुलिस की दो अलग- अलग कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार करोड़ों का माल जप्त - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

पुलिस की दो अलग- अलग कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार करोड़ों का माल जप्त


*थाना पठारी पुलिस की दो अलग- अलग कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार*

*13 पेटी देशी शराब, 2 मोटरसाइकिल समेत कुल ₹1.33 लाख का मशरूका जप्त*

कुरवाई/ अशोक वैरागी 
पुलिस अधीक्षक  काशवानी के निर्देशन में जिलेभर में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से “नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरवाई सुश्री रोशनी सिंह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पठारी निरीक्षक गौरव वाजपेई के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 14 जुलाई 2025 को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर कुल 13 पेटी (680 क्वार्टर) देशी शराब, 2 मोटरसाइकिल और कुल ₹1,33,000/- का मशरूका जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
 
*पहली कार्यवाही:* 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पहली कार्रवाई ग्राम छपारा पुल के पास की गई, जहाँ मुखबिर सूचना पर आरोपी रामसिंह कुशवाह (23), निवासी ग्राम छपारा टपरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 330 क्वार्टर (6 पेटी) देशी शराब कीमत ₹33,000/- और एक मोटरसाइकिल कीमत ₹40,000/- सहित कुल ₹73,000/- का मशरूका बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जाँच की जा रही है।

*दूसरी कार्यवाही:* 
इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई ग्राम गोंडखेड़ी डेम कॉलोनी के पास की गई, जहाँ मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित सेन (23) एवं दीपेश कुर्मी (32), दोनों निवासी ग्राम बिसराई को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 350 क्वार्टर (7 पेटी) देशी शराब कीमत ₹35,000/- और मोटरसाइकिल कीमत ₹25,000/- सहित कुल ₹60,000/- का मशरूका बरामद हुआ। इस संबंध में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

*टीम की सराहनीय भूमिका:*
दोनों कार्रवाइयों में थाना प्रभारी पठारी निरीक्षक गौरव वाजपेई के नेतृत्व में गठित टीम — सउनि सुरेश राय, प्रधान आरक्षक रमेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज सिसोदिया,  आरक्षक सौरभ दीक्षित, आरक्षक चंद्रहास मालवीय, आरक्षक धर्मवीर, आरक्षक नरेंद्र एवं प्रधान आरक्षक कृष्णानंद राय की विशेष भूमिका रही।

*📢 युवाओं के लिए संदेश:*
*“नशे से दूरी है ज़रूरी”* — नशा न केवल आपके स्वास्थ्य और भविष्य को बर्बाद करता है, बल्कि आपके परिवार और समाज के लिए भी घातक है। यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार की अवैध शराब, गांजा, स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री या संग्रहण होते हुए दिखाई दे, तो तुरंत विदिशा पुलिस नारकोटिक्स *हेल्पलाइन: 7587637810* पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज