विदिशा,
विदिशा जिले के नटेरन तहसील के नटेरन रावण गांव में आज भी रावण की पूजा की परंपरा जीवित है। यहाँ के लोग रावण को बुराई का प्रतीक न मानकर विद्वान, महापंडित और भगवान शिव का परमभक्त मानते हैं।
दशहरे के दिन जहाँ पूरे देश में रावण का दहन होता है, वहीं इस गाँव में उसकी पूजा-अर्चना की जाती है।
ग्रामीण मानते हैं कि रावण का अपमान करने से उनके गाँव में संकट आ सकता है, इसलिए यहाँ पर रावण दहन नहीं किया जाता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें