छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप के सेवन से मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौतों के प्रति कांग्रेस परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया।
इसी संदर्भ में ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी, गंजबासौदा द्वारा आज जय स्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा में कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक प्रभारी अमित मेहता ने कहा यह प्रेरणा ले कि किसी मां की गोद यूँ सूनी ना हो, मां जो दवाइयां जीवन दायनी समझ कर अपने जिगर के टुकड़े को देती है वह कभी मौत का कारण ना बने उनके जिगर के टुकड़ों के लिए।
अतः यह श्रद्धांजलि गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, नगरवासी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित
ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, रवि तिवारी, विकास शर्मा, कल्याण नागौरी, बाबू पिंगला, विदिशा से पधारे रवि साहू, रामकृष्ण दुबे, राजकुमार सेन, अमित मेहता, राहुल ठाकुर, मणिभाई अहिरवार, सौरभ दुबे, अनिल पाठक , विनोद जैन , विशाल दांगी, आज बघेल एवं हर्ष शर्मा, यश बालोटिया, अभिषेक राजपूत शामिल हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें