राष्ट्रीय एकता दिवस” पर विदिशा में उमड़ा उत्साह — आयोजित हुई “Run for Unity” एकता दौड़
*जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी एकता दिवस पर हुआ उत्साहपूर्ण आयोजन*
*पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने 1000+ से अधिक नागरिकों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
*पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सैकड़ों नागरिक रहे सहभागी
विदिशा,
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय विदिशा सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में “Run for Unity – एकता दौड़” का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम SATI कॉलेज, विदिशा से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौराहा तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (देहात) जोन श्री अभय सिंह रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दिलवाया।
इस आयोजन में माननीय विधायक श्री मुकेश टंडन, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओ.पी. सनोड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली श्री आनंद राज, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री आर.के. मिश्र, रक्षित निरीक्षक श्री भूर सिंह चौहान, यातायात प्रभारी श्री आशीष राय, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में युवाजन एवं सामाजिक संगठन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना रहा। इसी क्रम में जिले के सभी थाना स्तर पर भी “Run for Unity” एकता दौड़ एवं संगोष्ठियाँ आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और पुलिस अधिकारियों सहित कुल 1000 से अधिक नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
*पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा —*
> “यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में एकता और भाईचारे का वातावरण बनाना चाहिए।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें