आपकी पूंजी आपका अधिकार: विदिशा जिले के निष्क्रिय खातों में पड़ी है लगभग 47 करोड़ रुपये की राशि - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 नवंबर 2025

आपकी पूंजी आपका अधिकार: विदिशा जिले के निष्क्रिय खातों में पड़ी है लगभग 47 करोड़ रुपये की राशि

आपकी पूंजी आपका अधिकार: विदिशा जिले के निष्क्रिय खातों में पड़ी है लगभग 47 करोड़ रुपये

विदिशाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज विदिशा जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के संयोजकत्त्व मेंजिला प्रशासन के मार्गदर्शन तथा माननीय अतिरिक्त कलेक्टर (ADM) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 जिले में निष्क्रिय खातों में पड़ी बड़ी राशि

       विदिशा , बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसारजिले के विभिन्न बैंकों में कुल लगभग 47 करोड़ रुपये निष्क्रिय (Inactive) तथा DEAF खातों में पड़े हुए हैं। लीड बैंक अधिकारी श्री भगवान सिंह वघेल द्वारा इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुति (PPT) दी गईजिसमें— DEAF खातों में राशि: 4.79 करोड़ रुपयेसंस्थागत खातों में राशि: लगभग 4.97 करोड़ रुपये निजी खातों में राशि: 37.57 करोड़ रुपये

इसके अंतर्गतकुल शासकीय खाते: 4,263, कुल खातों की संख्या: 6,020, कुल निजी खाते: 1,32,056

उपर्युक्त सभी खातों में लंबे समय से अप्रयुक्त राशि पड़ी हुई खाते सक्रिय करने के निर्देश

ADM महोदय ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे संबंधित बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित कर निष्क्रिय खातों को सक्रिय (Activate) कराने की प्रक्रिया तेज करें।

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि— बैंक विभागवार उच्च मूल्य के खातों की सूची तैयार करें।

इसे लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से संबंधित विभागों और पंचायतों के साथ साझा करें।सचिव एवं GRS की सहायता से खाता धारकों को ढूंढकर खातों के सक्रियण में तेजी लाई जाए।प्रमुख बैंकों के शीर्ष निष्क्रिय खातों की समीक्षाबैठक में SBI, यूनियन बैंकसेंट्रल बैंक और एम.पी. ग्रामीण बैंक के शीर्ष राशि वाले 50 शासकीयसंस्थागत एवं खुदरा (Retail) खातों की समीक्षा की गई। इसमें लोक निर्माण विभागजिला पंचायतराजस्वसिंचाईशिक्षा एवं रेशम विभाग जैसे प्रमुख विभागों के DEAF खातों का विवरण साझा किया गया। जिला पंचायत के 10 और कुरवाई विकासखंड के 4, कुल 50 खातों में लगभग 3.50 करोड़ रुपये की राशि निर्गत (Settlement) की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज