छठवें दिन भी जारी रहा धरना, पार्षदों ने निकाला मशाल जुलूस
नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक के प्रति पार्षदों में आक्रोश
विदिशा,
शहर की समस्याओं को लेकर पार्षदों का विरोध प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार रात पार्षदों ने माधवगंज चौराहा से गांधी चौराहा तक पैदल मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में पार्षदों के साथ शहर के कई नागरिक भी शामिल हुए।
जुलूस के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के प्रति पार्षदों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि शहर की सड़क, पानी और सफाई जैसी मूलभूत समस्याएँ लंबे समय से अनसुलझी हैं।
यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पार्षदों का स्वागत किया और शहर के जल्द विकास की मांग का समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें