चौथे स्तंभ पर क्रूरता.. में पूरे देश में बदनाम हो गये शिवराज ..क्यों दबाने चाहते है पत्रकारों को ..? सीधी मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एक्शन। - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

चौथे स्तंभ पर क्रूरता.. में पूरे देश में बदनाम हो गये शिवराज ..क्यों दबाने चाहते है पत्रकारों को ..? सीधी मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एक्शन।




भोपाल..

सीधी में पत्रकार एवं अन्य लोगों को थाने में अर्धनग्न  करके मारपीट करने के मामले में गृह मंत्रालय ने सीधे हस्तक्षेप करते हुए पीएचक्यू के अफसरों को आज शाम को मंत्रालय में तलब किया। आधे घंटे की बैठक के बाद रीवा आईजी को संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद आईजी ने थाना प्रभारी एवं एवं एक अन्य को अटैच कर दिया। गृह मंत्रालय की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। मुख्यमंत्री भी सीधी पुलिस के व्यवहार से नाखुश हैं।

    हालांकि इससे पहले सीधी एसपी का जो स्टेटमेंट आया था उसमें उन्होंने पुलिस की किसी तरह की लापरवाही एवं पुलिस के व्यवहार को गलत नहीं माना। एसपी ने पुलिस की कार्रवाई को उचित एवं कानूनन बताया। इसके उलट रीवा आईजी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को अटैच कर दिया और घटना के जांच के आदेश दे दिए।

अधिकारी खुद स्वीकार कर रहे हे की नंगा किया फिर निलंबन क्यों टर्मिनेसन होना चाहिए ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज