.
गंजबासौदा
नगर में बढ़ती हुई बिजली की कीमतों व अघोषित कटोती, नगर में जल एवं सफाई की अव्यवस्था के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में बेतोली फाटक से विद्युत मंडल एवं जय स्तम्भ से न.पा. तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष नें मा. निशंक जैन ने लालटेन को अपने सर पर रखकर, ब्लाक एवं नगर महिला कांग्रेस बिजली के बिलों की माला को पहना एवं ब्लैक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने विद्युत मंडल में बिजली बिलों की होली जलाकर बिजली के बढ़ते हुए बिलों को कम करने की चेतावनी दी वर्तमान में नगर में हो रही अनिश्चितकालीन विद्युत् कटोती से नागरिकों को हो रही परेशानी से विद्युत मंडल के जिमेदार अधिकारियों को सांकेतिक चेतावनी देकर विद्युत मंडल द्वारा बिजली कटोती एवं बिजली बिलों को कम नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों के साथ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी
नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में जल प्रदाय एवं सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आय दिन नागरिकों को पेय जल की समस्या से झुझना पड़ रहा है वार्ड वासियों को इस गर्मी के मौसम में दर बदर भटकना पड़ रहा है नगर में लग रहे गंदगी के अम्बार एवं सूअरों की बढ़ती संख्या से नागरिक परेशान है जिससे आय दिन गंदगी पनप रही है और नालियों की सफाई न होने से नालियों का पानी नालियों एवं गड्डो मे जमा होकर बदबू एवं डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा को जन्म दे रहा है पेय जल सम्बन्धी एवं सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नपा प्रांगण में मटके फोड़कर चेतावनी दी यदि एक हफ्ते अन्दर व्यवस्था मे सुधर नहीं किया गया तो सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी आम नागरिकों के हितों को लेकर आम जन के सहयोग से उग्र आन्दोलन करेगी
उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कुशवाह नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता जैन लक्ष्मण सिंह लखन सिंह सुनील बाबू पिंगले सत्यप्रकाश सेन विकास कुमार संजू यादव जवाहर राजेश दीपक जालोरी हरि सिंह लालाराम चंदेल साधूराव मराठा जीतेन्द्र दांगी जीतेन्द्र वाल्मीकि विनोद कुमार,अनिल सिंह सुरेन्द्र लोधी मणिभाई अहिरवार ब्रजेंद्र राजपूत आशीष यादव विजय यादव अभिषेक रघुवंशी ब्रजेश अमित घनश्याम शर्मा सुजीत सराठे ओमकार दांगी राजेश दांगी प्रेमपाल सिंह चौहान मनोज यादव कोमल सूर्यवंशी सोनू यादव अजय तिवारी रवि यादव अन्य आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें