- topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 22 मई 2022


 


 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण नहीं दिए जाने के विरोध में एवं जातीय जनगणना कराकर उसके आंकड़े प्रकाशित नहीं करने नौकरियों में 27% आरक्षण नहीं देने तथा ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमे लगाने के मांगो सहित अन्य मांगों को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश व्यापी बंद का ऐलान किया गया था उसी के तत्वाधान में आज ओबीसी महासभा इकाई रीवा द्वारा एवंसामाजिक संगठनों एवं पार्टियों के साथ रीवा बंद किया गया तथा रैली का आयोजन किया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल समान तिराहा से चलकर के सिरमौर चौराहा से होते हुए अस्पताल चौराहा प्रकाश चौराहा शिल्पी प्लाजा मार्ग सहित अन्य मार्गों  से निकलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर के रीवा बंद कराया एवं कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय राज्यपाल महोदय सहित अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त सहित कई विभागों को के नाम ज्ञापन दिया इस अवसर पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राम कुशल यादव के साथ ओबीसी महासभा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग राजनीतिक पार्टियों के लोग भी सम्मिलित रहे जिसमें ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी पुष्पराज सिंह मेथोरी प्रदेश संयोजक ओबीसी दिनेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल सेन संभागीय अध्यक्ष पप्पू कनौजिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी कुशवाहा श्रीमती विमला पटेल प्रतिभा सिंह श्रीमती कमला साकेत किसान नेता कुंवर सिंह मा राम यझ सोधिया जी कमलेश्वर साहू जी दिनेश डायमंड अभिषेक पटेल भारतीय किसान यूनियन संत कुमार रामानुज सोंधिया रामसखा बर्मा जेपी कुशवाहा उमाशंकर कुशवाहा कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल रामचरण साहू फुले प्रसाद जयसवाल यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश यादव मनोज यादव के पी यादव बामसेफ से रजनीश प्रजापति जी रावेंद्र साकेत छात्र नेता रामायण साकेत जी एडवोकेट राजेंद्र जी राजेंद्र साकेत जी सुनील जयसवाल जिले एवं विधानसभा तहसील ब्लाक के समस्त  कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए हुए  सामाजिक संगठनों से आए हुए ऊर्जावान साथी सम्मिलित रहे सभी को आभार धन्यवाद आपका..... पप्पू कनौजिया संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा रीवा म.प्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज