भोपाल..
राजधानी के रोड के यह हाल तो पूरे प्रदेश की क्या होगी भ्रष्टाचार की परत खोलती सड़क धसक गई दुर्घटना होते होते बची अगर हो जाती तो जिम्मेदारी किसकी ..ठेकेदार या सरकार..?
चुनाभट्टी स्थित काली मंदिर के सामने की रोड धसी।
रोड पर हो सकता बड़ा हादसा।
सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी चूनाभट्टी नितिन शर्मा स्टाफ के साथ पहुंचे मौके पर।
रोड को डायवर्ट कर लोगो को किया जा रहा जागरूक।
ट्रैफिक पुलिस चारो ओर लगाए बैरिकेट्स, ताकि ना हो कोई हादसा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें