भगवान कृष्ण द्वारा कर्म का संदेश देने वाली कुरुक्षेत्र हरियाणा की पावन भूमि में दो दिवसीय राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन *"नवाचारी शैक्षणिक क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका"* विषय पर किया गया। सम्मेलन में भारत के 17 राज्यों के 150 नवाचारी शिक्षकों ने सहभागिता की।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश से एकमात्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा जिला विदिशा के उच्च माध्यमिक शिक्षक अभय कुमार शर्मा को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
पंजाब साहित्य अकादमी के प्रभारी तथा पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला के डॉक्टर कुलदीप सिंह दीप, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र सैनी, हरियाणा के मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा, करनाल के जिला शिक्षा अधिकारी, बाल रक्षक प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चिंचोरे, सचिव नरेश वाघ, राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त मो. मतीन खान एवं हरिदास शर्मा द्वारा अभय शर्मा को शाल,श्रीफल, मेडल, सम्मानपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता भी अभय शर्मा द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अभय शर्मा को उनके शैक्षणिक योगदान, खेल,ऑनलाइन परामर्श, पर्यावरण, व साहित्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की गयी। कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ में आयोजित इस कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत मदनलाल सर व श्रीमती ज्योति सरोहा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। संचालन डॉक्टर अभिलाषा गौतम व डॉक्टर कुसुम सिंह ने किया अंत में श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर अभय शर्मा को उनके मित्रों शुभचिंतकों तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें