गंजबासौदा..
दोड़ दोड़कर यात्रियों को पानी पिलाने वाले नगर के समाजसेवी ..
पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल की वजह से रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का कार्य रुका हुआ था अभी कुछ दिन पूर्व से ही रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है
इसमें सर्वप्रथम सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय की करीब 100 छात्राओं ने सुबह 8 बजे से 11बजे तक एवं शाम को 4 से 6:30 बजे तक रेलवे स्टेशन पहुंचकर जल सेवा मे रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाकर उनके कंठ गीले किए एवं वर्तमान में भी उनकी सेवाएं निरंतर चालू है जो दिनांक 31 मई तक जारी रहेंगी
आज पूर्व सैनिक संगठन गंज बासौदा इकाई के पूर्व सैनिकों फौजी भाइयों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा के माध्यम से रेल यात्रियों को शीतल शुद्ध जल उपलब्ध कराया एवं संगठन के अध्यक्ष एम पी जायसवाल ने कहा आगे भी यह सेवा जारी रहेगी
इस मौके पर एम पी जायसवाल ,एच एस दांगी ,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी ,अजीत सिंह रघुवंशी, बहादुर सिंह दांगी, हिम्मत सिंह रघुवंशी ,शिवचरण मीणा , मदन बाबू शर्मा के साथ-साथ योगेश भाई शाह, सुरेश कुमार तनवानी, गोविंद नारायण खंडेलवाल, जितेंद्र सिंह दांगी, डॉ.बी के वर्मा ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,नानजीभाई, इंदीवर जैन,सौरभ दुबे, गौरी शंकर सोनी,डॉ अनामिका प्रजापति, शिवानी भोई,राम गोपाल गुप्ता, पिंकी रैकवार,शोभाराम शर्मा, महेश व्यास, सृष्टि शर्मा ,साक्षी पंथी,प्रकाश माहेश्वरी, प्रीति साहू ,नेहा विश्वकर्मा, पी एस यादव, सुरेश चंद जैन, शीला अहिरवार सहित अन्य सेवा धारी सदस्य भी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें