म.प्र में केबीनेट के कई महवपूर्ण फैसलें ..मंहगाई बेरोजगारी पर चुप सी.एम...? - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 मई 2022

म.प्र में केबीनेट के कई महवपूर्ण फैसलें ..मंहगाई बेरोजगारी पर चुप सी.एम...?



भोपाल..

म.प्र.केबीनेट मंत्रिमंडल ने अनेक महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई लेकिन गरीबों एवं बेरोजगारी मंहगाई पर कोई बात नहीं प्रदेश की जनता मंहगाई से त्रस्त है गैस पेट्रोल डीजल आसमान छू रहे हे माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी मंहगाई कम करने मुख्यमंत्री यों को आदेश दिया लेकिन नतीजा शून्य है 

मंदिर के पुजारियों को मिलेगा ₹5000 मासिक का मानदेय


 सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को भी मिलेगा गरीबी रेखा की सभी योजनाओं का लाभ


 मंत्रियों के बंगलों और सरकारी दफ्तरों पर सौर ऊर्जा यूनिट लगेगी


 Korona काल के बिजली बिल माफी का अनुसमर्थन

5334 करोड़ की राहत

88 लाख परिवार लाभान्वित हुए


 वैकल्पिक बिजली के उपायों के लिए बनाई गई कमेटी 

ऊर्जा मंत्री नवीन ऊर्जा मंत्री और विभाग के पीएस शामिल 

प्रदेश में बिजली सप्लाई की समीक्षा के साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत सुझाएगी  कमेटी


 प्रदेश के 925 वन ग्राम में से 827 ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने पर मुहर


 1250 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित करने पर फैसला


 15 मई से 15 जून तक सभी मंत्री नव राजस्व ग्रामों में जाकर परिवर्तन उत्सव में शामिल होंगे


 सिंचाई पर भी बड़ा फैसला


3 नई सिंचाई परियोजना को मंजूरी


सोनपुर में सोनार नदी 

राजगढ़ में भाम नदी पर

सागर में देहार नदी पर 

बनेंगे डैम नहर


 किसान को शून्य प्रतिशत लोन को आगे जारी रखने पर मंजूरी


 जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों को बढ़ाने पर मंजूरी


 सिंगरोली में माइनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा


 ओंकारेश्वर में आचार्य शंकराचार्य की 

108 फूट ऊंची प्रतिमा लगाने केलिए

148 करोड़ की स्वीकृति

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज