अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 17 मई को... - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 मई 2022

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 17 मई को...


  स्वामी विवेकानंद मंच द्वारा आयोजित बैठक में मंच के अध्यक्ष श्री मनोज यादव सहित अन्य सदस्यों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि

विदिशा जिले का प्रतिष्ठित साहित्यिक अनुष्ठान स्वामी विवेकानंद मंच के तत्वाधान में होने वाला  अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष 17 मई 2022 दिन मंगलवार समय रात्रि 8:00 से श्री तारण तरण जैन ग्राउंड पाठशाला में आयोजित किया जाएगा । 

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि गण सर्वश्री शशिकांत यादव देवास संचालन ,श्री सुमित ओरछा वीर रस, श्री दिनेश देसी घी पैरोडी किंग, श्री प्रख्यात मिश्रा लखनऊ वीर रस, श्री मुन्ना बैटरी हास्यरस ,श्री राम भदावर इटावा ओज, सुश्री अपूर्वा चतुर्वेदी श्रंगार भोपाल ,श्री रवि चतुर्वेदी सतना हास्य, एवं श्री नीलेश चतुर्वेदी धांसू, और आशीष दुबे कवि सम्मेलन संयोजक के रूप में  रहेंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार  नीलेश चतुर्वेदी, आशीष दुबे ने बताया कि कोरोना कालके हताशा निराशा भरे वातावरण के बाद कोई हास्य व्यंग का इस तरह का सकारात्मक कार्यक्रम  एक लंबे अंतराल से नगर में  आयोजन नहीं हुआ था ,उसकी पूर्ति करने हेतु मंच द्वारा यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमें नगर के लोगों को देश भक्ति से ओतप्रोत वीर रस की रचनाओं के साथ हास्य व्यंग का भरपूर आनंद कविताओं के माध्यम से मिलेगा,  साहित्य के साथ मनोरंजन के रूप से एक आनंददाई शाम देने का प्रयास मंच के द्वारा किया जा रहा है ।

कवि सम्मेलन में अतिथियों के रूप में श्री डॉ.राकेश सिंह जी जादौन जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती लीना जी जैन विधायक गंजबासौदा, श्री अजय सिंह जी रघुवंशी पूर्व संसदीय सचिव, श्री राजेश जी तिवारी क्षेत्रीय मंत्री विहिप मप्र-छग, श्री देवेंद्र वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष ना. आ. निगम ,श्री देवेंद्र जी यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,श्रीमती रीता देवी जी भावसार पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्री रितुज जी ऐलिया वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री दीपक जी नरवरिया प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग भाजपा, श्री जीतेश जी जैन जेके स्टोन आदि अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

 कार्यक्रम में नगर के सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं रसिक श्रोता सादर आमंत्रित हैं। आप सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने की अपील मंच के लोगों द्वारा की गई है जिनमें मनोज गुप्ता , मुकेश सेन , देवेंद्र गुप्ता, मनोज डागा वीरेंद्र जैन रुचिला,  अतुल नेमा, संदीप ठाकुर, पवन रिछारिया, अमित दुबे पट्टू, गगन दुबे, चंकी जैन स्वप्निल, सोनू समैया, एकांत जैन,  अमित अग्रवाल, सावन अग्रवाल, शिव प्रताप सिंह राजपूत गोलू अमृतांशु यादव अप्पू तिवारी  सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने  लोगों से की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज