कार्यवाहक निरीक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 मई 2022

कार्यवाहक निरीक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 


भोपाल

भौरी पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत कार्यवाहक निरीक्षकों का कमिश्नर कार्यालय मे आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से भौरी पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत करीब 50 कार्य0वा0 इंस्पेक्टर शामिल हुए।


डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वर्तमान परिवेश मे सामुदायिक पुलिसिंग क्या है, इसका आमजन के बीच क्या महत्व है, के बारे मे विस्तृत जानकारी दी  एवं Smart पुलिसिंग व SWOT एनालिसिस एवं E-विवेचना कें बारे मे विस्तारपूर्वक व्याख्यान देकर मार्गदर्शित किया, साथ ही सभी से पदोन्नति उपरांत बढ़ी जिम्मेदारी, अधिकारो एवं अनुभव के संबंध में चर्चा की गई।


कार्यशाला मे ACP ट्रेफिक श्री मनोज खत्री द्वारा E चालान एवं ITMS, CCTV केमरो के संचालन एवं कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट श्रीमती अनिता कदम ने ई विवेचना व NAFIS के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।


कार्यशाला उपरांत सभी कार्यवाहक निरीक्षकों को कण्ट्रोल रूम के CCTNS लैब, CCTV सर्विलांस, बैच ऑफिसर डेस्क, नेट व्युवर, वायरलेस शाखा का भ्रमण कराकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गै।गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज