गंजबासोदा
नगरपालिका चुनाव मे धीरे धीरे वार्ड मे हलचल तेज हो गई है पार्टियां अपने अपने प्रत्तयासी को जिताने वार्डो में जनसपंर्क में निकल पड़े है ऐसा ही नगर का प्रमुख वार्ड क्र.17 है जहाँ से जाने माने कांग्रेस नेता एवं ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश नीतू मिश्रा मैदान में है एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक निशंक जैन ने लाव लश्कर के साथ वार्ड में जनसंपर्क कर वोट मांगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें