त्रि-स्तरीय पंचायत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्व सम्पन्न, मतदान उपरांत मतगणना का कार्य शुरू हुआ जिले में 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

त्रि-स्तरीय पंचायत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्व सम्पन्न, मतदान उपरांत मतगणना का कार्य शुरू हुआ जिले में 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया


विदिशादिनांक एक जुलाई 2022

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को जिले के दो विकासखण्डो में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। दोनो विकासखण्ड नटेरन एवं सिरोंज में कुल 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।

               विदिशा जिले के दो विकासखण्ड क्रमशः नटेरन एवं सिरोंज के कुल 474 मतदान केन्द्रों पर आज शुक्रवार एक जुलाई की प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गवपुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से कस्बातालराजपुरकमलियारूसल्लीघाटनरखेडाजागीरदेवपुरबामौरीशालासहित अन्य ग्रामों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया है।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन तहत द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। दोनो विकासखण्डो के कुल 80.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मतो का प्रयोग किया है।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गर्ग ने बताया कि नटेरन विकासखण्ड में कुल 126002 मतदाताओं में से 103686 मतदाताओं ने अपने मतो का प्रयोग 237 मतदान केन्द्रों पर किया है। उन्होंने बताया कि नटेरन विकासखण्ड में 82.29 प्रतिशत मतदान नियत समय अर्थात तीन बजे तक दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि नटेरन विकासखण्ड में 55437 पुरूष तथा 48248 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।

               सिरोंज विकासखण्ड में कुल 131075 मतदाताओं में से 104084 मतदाताओं ने कुल 237 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग किया है इसी प्रकार सिरोंज जनपद पंचायत में कुल 79.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। सिरोंज में 53982 पुरूष तथा 50102 महिलाओं ने मतदान किया है। क्रमांक 01/अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज