आरोन गोलीकांड, एनकाउंटर की जांच अब एडीएम करेंगे* - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जून 2022

आरोन गोलीकांड, एनकाउंटर की जांच अब एडीएम करेंगे*


 गुना,आरोन ऐनकांउटर पर उठे सवाल आयोग ने लिया संज्ञान

*दो मामलों में संज्ञान*

भोपाल..

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने मानव अधिकार हनन से जुड़े *दो मामलों में संज्ञान* लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।


*छात्र को टीआई के सामने घंटों पीटा*


*आयोग ने कहा - पुलिस कमिश्नर इंदौर तीन सप्ताह में दें जवाब*


*इंदौर शहर के विजयनगर पुलिस थाने में* एक छात्र पर अवैध तरीके से डीजल बेचने का आरोप लगाकर पुलिस के जवान उसे पकड़कर थाने ले आये और टीआई के केबिन में उनके सामने ही प्लास्टिक के पाईप से घंटों तक पीटते रहे। यही नहीं, पुलिस ने युवक के परिवार से पचास हजार रूपये मांगे। बाद में तीस हजार रूपये देकर युवक को छोड़ दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *पुलिस कमिश्नर, इंदौर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।*



*आयोग ने एसपी गुना से दो माह में मांगा जवाब*


*गुना जिले में हुये आरोन गोलीकांड में* तीन पुलिसकर्मियों की मौत और उसके बाद हुये एनकाउंटर में मारे गये तीन कथित आरोपियों के मामले में अब एडीएम गुना जांच करेंगे। जांच के लिये उन्होंने छह बिंदु भी तय कर लिये हैं। इसमें शिकारियों की पहचान कैसे की, कितनी दूर से गोली चलाईं, पीएम रिपोर्ट, पुलिस की थ्योरी की जांच आदि शामिल हैं। विगत 13-14 मई की रात आरोन इलाके के शहरोक के पास शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। एक शिकारी भी मुठभेड़ में मारा गया था। शाम को एक कथित आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। तीसरा आरोपी भी दो दिन बाद कथित एनकाउंटर में मारा गया था। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *पुलिस अधीक्षक, गुना से दो माह में जवाब मांगा है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज