निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर छह कर्मचारी निलंबित
विदिशा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने निर्वाचन कार्यो के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर छह कर्मचारियों को निलंबित करने का तथा एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और एक कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर पंचायत खण्ड विदिशा के पालन प्रतिवेदन पर जिन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है उनमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिरोंज के उपयंत्री नीतेश ठाकुर, उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय त्योंदा के सहायक शिक्षक शांति कुमार साहू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर मेहमूदा के सहायक शिक्षक संतोष मिश्रा, प्राथमिक शाला हिरनोदा के सहायक शिक्षक कमल सिंह पंथी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बासौदा के सहायक शिक्षक हरि सिंह रघुवंशी, माध्यमिक शाला नरखेडा जागीर के प्राथमिक शिक्षक फारूख खॉन के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। बासौदा के कम्प्यूटर आपरेटर संजीव कुशवाह को कारण बताओ पत्र जारी किया गया है जबकि एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा दो (त्योंदा) के परियोजना अधिकारी परितोष सोनकर गढावा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सम्पन्न कराने हेतु जिले में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियो को पीठासीन, मतदान दल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ड्यूटी आदेश की प्रतियां संबंधित रिटर्निंग आफीसर के द्वारा तामील कराई गई है। गौरतलब हो कि प्रथम चरण के तहत विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में चुनाव सामग्री प्राप्ति करने हेतु शुक्रवार 24 जून की प्रातः सात बजे से सामग्री वितरण स्थल अग्रणी कन्या महाविद्यालय विदिशा में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए थे इसके बाबजूद पूर्व उल्लेखित पीठासीन, मतदान दल अधिकारी 8.45 बजे तक उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप उल्लेखितों पर कार्यवाही के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें