निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर छह कर्मचारी निलंबित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 जून 2022

निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर छह कर्मचारी निलंबित

निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर छह कर्मचारी निलंबित

विदिशा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने निर्वाचन कार्यो के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर छह कर्मचारियों को निलंबित करने का तथा एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और एक कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी किया है।

               कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर पंचायत खण्ड विदिशा के पालन प्रतिवेदन पर जिन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है उनमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिरोंज के उपयंत्री नीतेश ठाकुरउच्चतर माध्यमिक 

विद्यालय त्योंदा के सहाय

क शिक्षक शांति कुमार साहू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर मेहमूदा के सहायक शिक्षक संतोष मिश्राप्राथमिक शाला हिरनोदा के सहायक शिक्षक कमल सिंह पंथीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बासौदा के सहायक शिक्षक हरि सिंह रघुवंशीमाध्यमिक शाला नरखेडा जागीर के प्राथमिक शिक्षक फारूख खॉन के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। बासौदा के कम्प्यूटर आपरेटर संजीव कुशवाह को कारण बताओ पत्र जारी किया गया है जबकि एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा दो (त्योंदा) के परियोजना अधिकारी परितोष सोनकर गढावा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित किया गया है।

               कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सम्पन्न कराने हेतु जिले में पदस्थ अधिकारीकर्मचारियो को पीठासीनमतदान दल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ड्यूटी आदेश की प्रतियां संबंधित रिटर्निंग आफीसर के द्वारा तामील कराई गई है। गौरतलब हो कि प्रथम चरण के तहत विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में चुनाव सामग्री प्राप्ति करने हेतु शुक्रवार 24 जून की प्रातः सात बजे से सामग्री वितरण स्थल अग्रणी कन्या महाविद्यालय विदिशा में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए थे इसके बाबजूद पूर्व उल्लेखित पीठासीनमतदान दल अधिकारी 8.45 बजे तक उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप उल्लेखितों पर कार्यवाही के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज