रेलवे स्टेशन पर चल रही जल सेवा का हुआ समापन
गंजबासोदा..
विगत 37 वर्षों से लगातार
(कोरोना के 2 वर्षों को छोड़कर )
चल रही रेलवे स्टेशन पर जल सेवा
का समापन किया गया
हालांकि यह जल सेवा का कार्यक्रम पूर्ण रूप से समापन नहीं हुआ 2 कर्मचारी सदस्य एवं सेवाभावी सभी बुजुर्ग वार लगातार 12 महीने रेलवे स्टेशन पर जल सेवा मैं सहयोगी बने रहेंगे
कार्यक्रम में सेवाभावी सभी बुजुर्ग एवं युवा सहयोगी सदस्यों को श्रीफल भेंट कर उन्हें मोतियो की मालाए पहना कर सम्मानित किया गया
वही कार्यरत 4 कर्मचारियों सुनील कुमार जैन,शिवचरण सेन, संतोष कुमार शर्मा एवं अर्पित कुमार सेन को वस्त्र पेंट शर्ट तथा श्रीफल भैटकर मोतियों की मालाओ से सम्मान स्वागत किया गया
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रेलवे स्टेशन प्रबंधक एस.के. पाल, नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी योगेश शाह, पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक सत्यपाल तनवानी, नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी एवं समाजसेवी नानजीभाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी आयोजित की गई थी
उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है रेल यात्रियों को जो लगातार दो महीने शीतल जल पिलाया एवं उनकी बोतलो में शीतल जल भरकर देने में जो मन को एक सुकून सा मिलता है वह यही सच्ची सेवा ही है
कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं आभार समिति के वरिष्ठ सदस्य योगेश शाह ने व्यक्त किया
महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि एक 12 साल का मास्टर दिव्य पियूष शाह भी लगातार 2 महीने तक रेलवे स्टेशन पर चल रही जल सेवा के कार्य में उपस्थित रहा
समापन कार्यक्रम के अवसर पर
महेंद्र सिंह सूर्यवंशी,सुरेश कुमार जैन, दयाशंकर जायसवाल, के पी तिवारी, पी एस जाटव, लक्ष्मी नारायण शुक्ला , नेतराम मिश्रा,पूरन लाल रैकवार ,रामनारायण तामेश्वरी, आर सी राठौर, मुन्ना लाल तिवारी, रेलवे विभाग से हेमंत राय, हजरत सिंह यादव ,दोलतराम शर्मा,सहित अन्य सेवा भावी सदस्य भी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें