विदिशा जिले के दो नगर सरकार निकाय में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 जुलाई 2022

विदिशा जिले के दो नगर सरकार निकाय में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

विदिशा जिले के दो नगरीय निकाय में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

विदिशा

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान आज जिले की दो नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।

               विदिशा जिले के दो नगरीय निकाय क्रमशः विदिशा एवं बासौदा के कुल 231 मतदान केन्द्रों पर आज बुधवार छह जुलाई की प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गवपुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्लासमेत अन्य अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर क्रियान्वित मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया है।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन तहत प्रथम चरण का निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई है। दोनो विकासखण्डो के कुल 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मतो का

प्रयोग किया है।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गर्ग ने बताया कि विदिशा नगरीय निकाय क्षेत्र में सायं पांच बजे तक 66.10 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया है जिसमें पुरूष मतदाताओं 68.8 एवं महिला 63.2 प्रतिशत तथा बासौदा नगरपालिका परिषद में कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 77.6 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.2 शामिल है।

जायजा

               कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दोनो निकाय क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया है उनके द्वारा मतदाताओं से सीधा संवाद भी किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी साथ मौजूद रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज