राजगढ़..
खिलचीपुर नामदेव समाज में मनाई 3 जुलाई को संत नामदेव जी की पुण्यतिथि 3 जुलाई सन 1350 में संत नामदेव जी ने 80 साल की उम्र में विट्ठल रुक्मणी के चरणों में समाधि ले ली गई थी नामदेव समाज खिलचीपुर तथा राजगढ़ जिले मैं सभी तहसील गांव में नामदेव जी की पुण्यतिथि मनाई गई खिलचीपुर में संत नामदेव जी के चित्र पर फूल माला दीप दान करके भजन संध्या एवं नामदेव चालीसा का पाठ किया आरती पश्चात समाज जनों को प्रसाद वितरण की यह आयोजन जिला अध्यक्ष गोपाल नामदेव वरिष्ठ समाजसेवी भेरूलाल जी नामदेव अध्यापक राम कल्याण जी नामदेव खिलचीपुर के नगर अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद नामदेव उनकी टीम के पद अधिकारी सतीश नामदेव तिलोक चंद जी नामदेव धीरज जी नामदेव राकेश नामदेव सत्यनारायण नामदेव मनीष नामदेव आशीष दीपक नामदेव जितेंद्र नामदेव अजय बड़ोंने दिनेश पप्पू नामदेव रामबाबू नामदेव श्याम नामदेव शंकर नामदेव नाथू लाल जी नामदेव गोपाल नामदेव सुभाष चौक नीरज नामदेव सुनील नामदेव तेजकरण नामदेव सभी नामदेव समाज उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें