27 साल से भाजपा पार्षद ओर गलियों में जल भराभ ओर गंदे नाले ..विकास कहाँ गया
गंजबासोदा
27 साल के विकास पर गर्माई राजनीति वार्ड में जलभराभ ,अतिक्रमण, गंदी गलिया,नाले जल निकासी समस्या मुद्दा बनी
वारिश के 1 दिन के पानी से हा हा कार चारों तरफ गलियों में पानी ही पानी न जल निकास की ब्ब्यवस्था ओर न ही गलियों में सी.सी.नालों मे से मेन गली मे गंदे नालों का पानी वह रहा है
यह हाल है नगर के वार्ड क्रं 7 का जहाँ नगरपालिका भाजपा की उपाध्यक्ष रानी लोधी 8 साल काबिज रहीं, पिछले कार्य काल में हरी बाबू उपाध्यक्ष रहे ईस्से पहले रावत जी भाजपा के दिग्गज पार्षद वार्ड 7 मे विकास रूपी गंगा वहाते रहे जनता ने 27 साल दिया लेकिन जनता आज भी परेशान पूर्व विधायक निशंक जैन
जब प्रचार करने निकले तो पैदल चलना भी दूभर गलियों में गंदे पानी मे जनसंपर्क किया पूर्व विधायक ने जमकर खरी खोटी सुनाई खैर जो भी है
विकास के नाम पल पार्टियां फिर वोट मांग रही हे अब अगर 1 दिन ओर पानी गिर गया तो नाव चलवानी पड़ेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें