L
राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का विदिशा प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम
कलेक्टर तथा एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया
विदिशा,
राज्यपाल मंगू भाई पटेल का 23 जुलाई को विदिशा में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर सुरक्षा के साथ साथ अन्य प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश इस दौरान संबंधितों को दिए हैं।
गौरतलब हो कि सेवा के सुमेरु बाबूजी स्वर्गीय रामेश्वर दास बंसल के द्वितीय पुण्य स्मरण पर आयोजित कृतज्ञतांजलि पर्व कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे। यह कार्यक्रम 23 जुलाई शनिवार को अहमदपुर रोड स्थित अभिनंदन गार्डन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर भार्गव और एसपी डॉ मोनिका शुक्ला के जायजा दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर कुमार यादव, एसडीएम सिंह वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें