सर्वाधिक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करने पर डॉक्टर को मिला सम्मान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

सर्वाधिक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करने पर डॉक्टर को मिला सम्मान


सर्वाधिक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करने पर डॉक्टर को मिला सम्मान
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद के 297 सफल ऑपरेशन हुए
विदिशा, 
    मोतियाबिंद बीमारी से परेशान मरीजों के लिए श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय वरदान साबित हुआ है, क्योंकि मोतियाबिंद की परेशानी झेल रहे मरीजों का सुगम व्यवस्थाओं के बीच सफल ऑपरेशन हुआ है और वह अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हुए हैं। पिछले वर्ष में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में 297 सफल ऑपरेशन मोतियाबिंद के मरीजों के हुए हैं। जिला अस्पताल में सर्वाधिक 297 सफल ऑपरेशन के लिए राज्य स्तर पर डॉक्टर को सम्मानित भी किया गया है।
    विदिशा जिले में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय 
के निर्देशन एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक  के डॉ संजय खरे के समन्वय से जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सर्जन डॉ राकेश साहू को वर्ष 2021-22 में राज्य स्तर पर शासकीय स्वास्थ्य संस्था में सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करने पर पुरस्कृत किया गया है। 
    डॉ राकेश साहू द्वारा जिला चिकित्सालय विदिशा में पिछले वर्ष कुल 297 सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए हैं एवं इस वर्ष भी निरंतर मोतियाबिंद ऑपरेशन सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विदिशा डॉ एके  उपाध्याय ने आमजनों से अनुरोध किया है कि मोतियाबिंद की परेशानी से जूझ रहे मरीज जिला चिकित्सालय में उपलब्ध मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा का लाभ उठाएं, उक्त सुविधा पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है एवं सर्जरी के बाद मरीज को रात्रि में रुकने की आवश्यकता भी नहीं रहती है। मोतियाबिंद की सर्जरी कराने के उपरांत कई मरीज खुशी-खुशी अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज