बाढ़ से जिले के 100 गांव प्रभावित, बाढ़ में फंसे नागरिकों को एयरलिफ्ट करने मांगी मदद - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 22 अगस्त 2022

बाढ़ से जिले के 100 गांव प्रभावित, बाढ़ में फंसे नागरिकों को एयरलिफ्ट करने मांगी मदद



 विदिशा -जिले में जारी अनवरत अतिवर्षा के चलते बेतवा नदी उफान पर पहुंच गई है व खतरे के निशान से दो फीट उपर बह रही है। जिले के एवं समीपवर्ती जिलों के बांधों में क्षमता से अधिक जल भराव होने के कारण गेट खोले गए हैं इन बांधों का पानी विदिशा जिले में बेतवा नदी के माध्यम से पहुंच रहा हैं जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है।
 कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा विदिशा तहसील में नगर एवं आसपास के बाढ़ प्रभावित ग्रामों एवं तहसील बासौदा एवं आसपास के ग्रामों में बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने के संबंध में वायुसेना से मदद मांगी गई है।


 कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में लगभग 100 गांव अतिवर्षा के चलते बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिसमें नटेरन अन्तर्गत 14 ग्राम, कुरवाई में 22, शमशाबाद में 16, गुलाबगंज में 01, त्यौंदा में 06, सिरोंज में 01, बासौदा में 05 एवं विदिशा ग्रामीण के 33 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
 कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने के प्रबंध पूर्व में ही जिला प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित किए गए थे। बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही थी। सोमवार को नौलक्खी क्षेत्र के नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकालकर बनाए गए राहत कैंप जतरापुरा स्थित पीएम आवास में ठहराकर उनके भोजन के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। 
Jansampark Madhya Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज