केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा जिले में पुलिस लाइन विदिशा स्थित पुलिस कम्यूनिटी हॉल में किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम को विदिशा जिले में भी देखा, सुना गया है।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में विदिशा जिले में नवनिर्मित पुलिस अधिकारियों के अस्सी आवास गृह, पुलिस कम्यूनिटी हाल एवं नवीन यातायात थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 8 राजपत्रित, 24 अराजपत्रित, 48 आरक्षक आवास गृह, पुलिस कम्युनिटी हॉल एवं यातायात थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण संपन्न हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, श्री मनोज कटारे, श्री राकेश शर्मा, श्री सुरेन्द्रसिंह चौहान, श्री अतुल तिवारी समेत पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें