जब मौत बन गई बिजली आकाशीय बिजली का कहर ली 4 की जान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 7 अगस्त 2022

जब मौत बन गई बिजली आकाशीय बिजली का कहर ली 4 की जान

*आसमानी बिजली गिरने से 4 की मौत*


*गंजबासौदा समीपस्थ ग्राम आगासौद एवं ग्रहणी ग्राम के निवासी 
गुड्डा आदिवासी, 
प्रभुलाल हरिजन 
रामू आदिवासी 
गोलू रजक ग्रहणी निवासी
जो कजरयाई के समीप बारिश होने पर ईमली के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए रूके  थे, कि अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गए जिससे चारों युवकों  की मौके पर ही मौत हो गई। 
ईमली के पेड़ के नीचे पानी से बचाब कर रहे थे, कि अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गए जिससे चारो की मौके पर ही मौत हो गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज